नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- मुंबई बेस्ड लॉजिस्टिक्स कंपनी ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स के शेयर पहले ही दिन बाजार में धड़ाम हो गए हैं। कंपनी के शेयर पहले ही दिन 40 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स के शेयर बुधवार को NSE पर 40 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ 81.50 रुपये पर लिस्ट हुए। कंपनी के शेयर 135 रुपये के इश्यू प्राइस से 53.50 रुपये नीचे लिस्ट हुए। आईपीओ में ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स के शेयर का दाम 135 रुपये था। वहीं, BSE में कंपनी के शेयर 82.50 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 29 सितंबर 2025 को खुला था और यह 3 अक्टूबर तक ओपन रहा। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 122.31 करोड़ रुपये तक का था। कमजोर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ गए कंपनी के शेयरकमजोर लिस्टिंग के बाद ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स के शेयरों में थोड़ी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के...