अलीगढ़, सितम्बर 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पितृ पक्ष के समापन के बाद सोमवार से नवरात्र पर्व की शुरूआत होगी। त्योहारी सीजन को लेकर कारोबारियों के विशेष उम्मीद लगी है। जीएसटी स्लैब में बदलाव के बाद से ठहरे कारोबार को 22 सितंबर से रफ्तार मिलेगी। सोमवार से जीएसटी में बदलाव हो रहा है और नवरात्र पर्व का शुभारंभ होगा। शुभ मुहूर्त में बाजार में आज से जमकर धन वर्षा होगी। जो दीपावली के बाद तक जारी रहेगी। त्योहारी सीजन से कारोबारियों को बड़ी उम्मीद लगी हुई है। जीएसटी के स्लैब में बदलाव से भी बाजार आज से झूमेगा। बाजार के हर सेक्टर में खरीदारी बढ़ेगी। उत्पादों के दाम सस्ते होने से लोग बाजार में खरीदारी के लिए निकलेंगे। नवरात्रि से अलीगढ़ में कारोबार रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है, खासकर दोपहिया, चार पहिया, कॉमर्शियल वाहनों, इलेक्ट्रानिक सेक्टर, कपड़ा, फुटव...