बिजनौर, दिसम्बर 27 -- बिना अनुमति के सप्ताह में दो बार लगाए जा रहे बाजार को बंद कराने के लिये नहटौर पालिका प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया गया। बाजार लगाने की स्थिति में सामान जब्त करने की चेतावनी दी गई। शनिवार को अधिशासी अधिकारी की ओर से हल्का लेखपाल ब्रह्म सिंह रवि, पालिका कर्मचारी अतुलराज, हर्ष जैन, आकाश आदि ने शानदार मार्केट में पहुंचे। बिना अनुमति के निजी संपत्ति पर शानदार मार्केट नाम से साप्ताहिक बाजार के आयोजन कर्ताओं को नोटिस जारी किया। एक नोटिस बाजार में चस्पा भी किया गया। नोटिस में बाजार के लगने से सड़क जाम की स्थिति बनने एवं सड़क दुर्घटना होने की संभावना जताई गयी।बिना प्रशासनिक स्वीकृति के शानदार मार्केट परिसर में साप्ताहिक बाजार का आयोजन करने पर मार्केट को सील करते हुए बाजार से समस्त सामग्री जब्त करने की चेतावनी दी गई। अधिशासी अ...