बहराइच, दिसम्बर 28 -- बहराइच, संवाददाता। एक किशोरी शनिवार को सुबह दस बजे घर से बाजार सामान लाने को निकली थी। काफी देर बीतने पर किशोरी घर नही पहुंची। पीड़िता मां ने सभी संभावित जगहों पर उसकी तलाश की। देर शाम तक पता न लगने पर गांव के ही एक युवक को नामजद कर केस दर्ज कराया है। फखरपुर थाने के एक गांव निवासनी 17 वर्षीय किशोरी शनिवार सुबह दस बजे मां को बता कर बाजार से सामान लाने को जा रही है, कहकर घर से निकली थी। काफी देर बीतने पर जब किशोरी घर नही आई, तब पीड़िता मां उसकी तलाश में बाजार गई। वह बाजार में भी जब नही मिली। तो मां ने अन्य संभावित जगहों पर उसकी तलाश में उसका कोई पता न चलने पर थाने में गांव के ही एक युवक को नामजद कर अपहरण की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...