कौशाम्बी, जून 12 -- नगर पालिका परिषद भरवारी के एनडी कॉलोनी की रहने वाली उमा देवी पत्नी संजय कुशवाहा ने बताया कि उसका 13 साल का बेटा आकाश कुशवाहा 10 जून की सुबह बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसी के बाद से संदिग्ध दशा में लापता है। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर किशोर की मां ने पुलिस को गुमशदगी की तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर गुमशुदा की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, परिवार वालों ने किशोर के साथ अनहोनी की आशंका भी जाहिर की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...