बहराइच, जनवरी 16 -- बहराइच, संवाददाता। एक कालेज में कक्षा नौ में पढ़ाई कर रही छात्रा का बाजार को निकली फिर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने सभी संभावित जगहों पर तलाश की । पता न लगने पर कोतवाली में अपहरण की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया गया है। नगर कोतवाली के एक पाश इलाके की निवासी 14 साल की कक्षा नौ में पढ़ रही छात्रा किसी कार्य से सोमवार शाम बाजार जाने को कहकर घर से निकली। फिर वह काफी समय बीतने पर घर नहीं आई। तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर सम्पर्क साधा तो स्विच आफ मिला। परिजनों ने लोकलाज के भय से मामले को छिपाए रख तलाश की । उसका कोई सुराग नहीं लगने पर गुरुवार देर शाम कोतवाली नगर में तहरीर दी। पुलिस ने अपहरण की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...