गाजीपुर, सितम्बर 5 -- जखनिया, हिन्दुस्तान संवाद। जखनिया बाजार की समस्या और स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों ठहराव और बुनियादी सुविधाओं को लेकर महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे के नाम का पत्रक शुक्रवार को लोगों ने उपजिलाधिकारी अतुल कुमार को सौंपा। भाजपा नेता प्रमोद वर्मा ने कहा कि जखनिया के लोग आठ वर्षों से लगातार रेलवे स्टेशन पर प्रमुख मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर सांसद, महाप्रबंधक, रेल मंडल प्रबंधक को पत्रक सौपकर मांग करते आ रहे हैं। लेकिन किसी ट्रेन का ठहराव नहीं किया जा रहा है। स्टेशन पर पीपी शेल्टर, कोच डिस्प्ले सहित पेयजल, यात्री प्रतिक्षालय, विश्रामालय की भी सुविधा नहीं है। दो नंबर प्लेटफार्म को तोड़ दिया गया है। वहीं बाजार में नालियां और सड़कों के निर्माण गति धीमी होने से दिक्कत हो रही है। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पांड...