नोएडा, जून 15 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-5 और सेक्टर-4 को डिवाइड करने वाली हरौला मार्केट की सड़क पर प्राधिकरण डिवाइडर बनाने पर आमदा हैं। व्यापारियों ने कई बार इसका विरोध जताया व प्राधिकरण को लिखित रुप से भी व्यापारी हितों की रक्षा के लिए इस पर विराम लगाने की मांग की, लेकिन प्राधिकरण ने इसका टेंडर जारी कर दिया। जिसको लेकर रविवार को यूपी उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई की एक बैठक सेक्टर-5 हरौला मार्केट में हुई। जिसमें व्यापारियों ने एकमत से इसका विरोध जताने का फैसला किया। इस मामले को लेकर व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को सीईओ से भी मुलाकात करेगा। यूपी उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चेयरमैन नरेश कुच्छल व अध्यक्ष राम अवतार सिंह ने कहा कि बैठक से पूर्व अहमदाबाद की घटना को लेकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस...