नई दिल्ली, अगस्त 26 -- Ola Electric Share Price: बाजार में भारी बिकवाकी के बीच आज एक बार फिर से ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। मंगलवार को यह स्टॉक बीएसई में 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी हासिल करने में सफल रहा है। इस उछाल के पीछे की वजह कंपनी को पीएलआई क्लेरिफिकेशन मिलना है।ओला इलेक्ट्रिक को मिला पीएलआई क्लेलिफिकेशन कंपनी एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि उनके सभी सात S1 Gen 3 स्कूटर्स को पीएलआई क्लेरिफिकेशन मिल चुका है। कंपनी ने इसकी जानकारी 26 अगस्त को एक्सचेंज को दी है। कंपनी के नजरिए से यह क्लेरिफिकेश काफी जरूरी थी। ओला इलेक्ट्रिक के पूरे वैल्यूम्स का 56 प्रतिशत है। कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि पीएलआई क्लेरिफिकेशन मिलने की वजह से वो 13 से 19 प्रतिशत के इंसेंटिव अपने सेल्स वैल्यू पर 2028 तक...