गढ़वा, जुलाई 10 -- कांडी, प्रतिनिधि। बाजार की सरकारी भूमि से वर्षो बाद भी शासन-प्रशासन अतिक्रमण नहीं हटा सका। प्रशासन की उदासीनता के कारण प्रतिदिन अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। बाजार स्थित कर्पूरी चौक पर पुरानी दुकान को तोड़कर नया निर्माण किया जा रहा है। पहले के बनिस्पत क्षेत्र बढ़ाकर मकान का निर्माण किया जा रहा है। पुलिस द्वारा निर्माण कार्य को रोकने की हिदायत दी गई है। उसके बाद भी धड़ल्ले से मकान निर्माण का काम कराया जा रहा है। मालूम हो कि कभी कांडी बाजार की सरकारी भूमि 4.84 एकड़ हुआ करता था। लगातार बाजार भूमि का अतिक्रमण के कारण अब मात्र 78 डिसमिल ही जमीन बची है। बची हुई सरकारी भूमि पर लोगों द्वारा लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है। अतिक्रमण रोकने के लिए प्रशासन का कोई लगाम नहीं है। प्रखंड के ग्रामीण स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला स्तर तक कांडी बाजा...