अलीगढ़, नवम्बर 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। देव प्रबोधिनी एकादशी यानी देवोत्थान से आज शनिवार से शुभ मुहूर्त की शुरूआत होगी। देवोत्थान पर जिलेभर में हजारों की संख्या में शादियां होंगी। बैंड बाजा बारात से बाजार भी गुलजार हो गया है। एक नवंबर से लेकर दिसंबर तक शादियों का सीजन है। जनवरी व फरवरी के बाद भी शहनाई बजेगी और बाजार पर धनवर्षा होगी। खरीदारी से बाजार को बूस्टर डोज मिल रहा। बाजार की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही। शादियों का सीजन बेशक शनिवार से शुरू हो रहा, लेकिन बाजार में खरीदारी का दौर नवरात्र पर्व से ही चल रहा है। नवंबर में जिन घरों में शादियां हैं उन्होंने लगभग खरीदारी पूरी कर ली है। दूल्हा-दुल्हन की ड्रेस से लेकर ब्यूटी पार्लर, हल्दी रस्म की तैयारियां हो चुकी हैं। अब बाजार में वो लोग खरीदारी कर रहे हैं, जिनके यहां नवंबर के आखिरी व दिसं...