नई दिल्ली, जनवरी 26 -- नई दिल्ली, व. सं.। पुरानी दिल्ली के थोक बाजारों में अवैध रेहड़ी-पटरी, अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान न होने से व्यापारियों में नाराजगी है। जनप्रतिनिधियों के साथ भी कई बार बैठक होने के बावजूद समस्याएं हल नहीं हुईं। इससे आक्रोशित व्यापारी मंगलवार को चांदनी चौक में जुटकर बैठक करेंगे। बैठक में बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगा। व्यापारी नेता राजेंद्र कपूर ने बताया कि दिल्ली के सभी व्यापारिक संगठन इन समस्याओं के खिलाफ एकजुट हैं। बैठक हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन के कार्यालय में होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...