हाथरस, दिसम्बर 30 -- सादाबाद। उपजिलाधिकारी मनीष चौधरी ने सोमवार को आगरा रोड स्थित मंडी समिति में संचालित बाजरा क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि क्रय केंद्र पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे हर समय सक्रिय रहें। कांटे (तोल मशीन) को भी सीसीटीवी की निगरानी में रखा जाए, ताकि तौल की पूरी प्रक्रिया कैमरे की नजर में हो और किसी प्रकार की अनियमितता की गुंजाइश न रहे। उन्होंने टोकन व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि उसी के अनुसार बाजरे की खरीद सुनिश्चित की जाए। मौके पर क्रय केंद्र के सचिव व मंडी कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...