काशीपुर, जनवरी 10 -- बाजपुर, संवाददाता। शनिवार को सूद कॉलोनी के मैदान में 19वीं राष्ट्रीय सर्कल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र में खेले गए चार मुकाबलों ने दर्शकों में जबरदस्त उत्साह भर दिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि दर्जाधारी मनजीत सिंह राजू ने किया। पहले दिन दिल्ली, उत्तराखंड और कर्नाटक की टीमों ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज की। उद्घाटन मुकाबला बालक वर्ग में दिल्ली और बिहार के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने एकतरफा खेल दिखाते हुए बिहार को 60-28 से पराजित किया। दिल्ली ने 32 अंकों के बड़े अंतर से जीत हासिल कर अपनी मजबूती का संकेत दिया। बालिका वर्ग में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें उत्तराखंड ने अंतिम क्षणों में बढ़त बनाते हुए उत्तर प्रदेश को 32-29 से...