काशीपुर, सितम्बर 5 -- बाजपुर। एनएच 74 पर शुक्रवार दो कारों और एक बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जिनका उपचार जारी है। ग्राम कनोरा में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान दो कारों और एक बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में ग्राम महेशपुरा निवासी जाहिद पुत्र लादेन, आमिर पुत्र अखिल और पैदल चल रहे राहगीर शागिर घायल हो गए। घायलों को तुरंत उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...