काशीपुर, दिसम्बर 24 -- बाजपुर, संवाददाता। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बुधवार को हिंदूवादी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने रामलीला मैदान में एकत्र होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए भगत सिंह चौक पहुंचे, जहां उन्होंने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। केंद्र सरकार से हस्तक्षेप कर वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई। एससी मोर्चा भाजपा के जिला अध्यक्ष यशपाल राजहंस ने कहा कि बांग्लादेश में दीपू दास की निर्मम हत्या कोई पहली घटना नहीं है। कट्टरपंथी तत्व लगातार सनातन धर्म के अनुयायियों को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दीपू दास को पीट-पीटकर मारने के बाद सार्वजनिक रूप से जलाया गया, जो अत्यंत निंदनीय है। मनजीत राजू ने बताया कि इस संबंध में राष्ट्रपति को भी ज...