काशीपुर, जनवरी 3 -- बाजपुर, संवाददाता। महेशपुरा के ग्राम प्रधान के पति पर प्राइवेट बसों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए बस संचालकों ने एसडीएम को शिकायत पत्र दिया है। उन्होंने कार्रवाई करने की मांग की है। शनिवार को एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा के कार्यालय में पहुंचे बस संचालकों ने आरोप लगाया कि प्रधानपति सफाई के नाम पर जबरन बस संचालकों से अवैध वसूली कर प्रताड़ित कर रहा है। कहा कि काशीपुर दोराहा, रुद्रपुर दोराहा, मुरादाबाद दोराहा, रामपुर और हल्द्वानी, बाजपुर, काशीपुर रूट पर चलने वाली प्राइवेट बसों से लगातार अवैध वसूली की जा रही है। श्री दशमेश निजी बस यूनियन के अध्यक्ष पं. दलीप चन्द्र शर्मा व उपाध्यक्ष जयदीप सिंह ने एसडीएम से अवैध वसूली पर कार्रवाई करने की मांग की है। एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा ने बस संचालकों को जांच करवाने का आश्वासन दिया है। जबक...