काशीपुर, अगस्त 29 -- बाजपुर, संवाददाता। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने दो नाबालिग के दोपहिया वाहनों को सीज किया। ब्लैक फिल्म चढ़े और बिना नंबर के घूम रहे कार और बाइकों के पांच चालान किए। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि क्षेत्र में दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। अधिकांश मामले दोपहिया वाहन दुर्घटनाओं के सामने आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को यातायात के नियम समझाने के लिए मुझे अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान केशोवाला मोड़ पर बाइक चला रहे दो नाबालिग स्कूली बच्चों के वाहनों को सीज किया गया। बिना नंबर के घूम रहे कर और बाइकों के पांच चालान किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...