काशीपुर, जुलाई 8 -- बाजपुर, संवाददाता। मंगलवार को बाजपुर के एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान एक नवजात की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। परिजनों के हंगामे को देख चिकित्सक और अस्पताल प्रबंधन मौके से फरार हो गया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। केलाखेड़ा निवासी रफी अहमद अपनी गर्भवती पत्नी की डिलीवरी के लिए दोराहा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में सोमवार देर शाम लेकर पहुंचा था। उसे प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। आरोप है कि मंगलवार की तड़के करीब 4 बजे प्रसव हुआ, लेकिन इस दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई। नवजात की मौत से परिजनों में आक्रोश पनप गया। परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस को घटना की...