काशीपुर, अक्टूबर 3 -- बाजपुर, संवाददाता। धान खरीद की औपचारिक शुरुआत न होने से शुक्रवार को किसानों ने बाजपुर अनाज मंडी में हंगामा किया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा किसानों के साथ धान क्रय केंद्र पहुंचे, लेकिन वहां किसी भी प्रकार की व्यवस्था न मिलने पर उन्होंने कड़ा विरोध जताया और 24 घंटे के भीतर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की चेतावनी दी। किसानों ने साफ कहा कि अगर हालात नहीं सुधरे तो वे मुख्य चौराहे पर धान की ट्रालियां लेकर आंदोलन करेंगे। किसानों ने बताया कि शासन-प्रशासन की ओर से 1 अक्तूबर से क्रय केंद्र संचालित करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन मौके पर कोई व्यवस्था नहीं की गई। इस पर किसानों ने विपणन निरीक्षक संध्या और बलवंत नाथ को बुलाकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा। अधिकारियों ने बताया कि उच्च अधिकारियों के नि...