काशीपुर, अगस्त 24 -- बाजपुर, संवाददाता। रविवार को ग्राम शिवपुरी में ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान ग्राम शिवपुरी निवासी 38 वर्ष की कुलवंत कौर पत्नी मनवीर सिंह के रूप में हुई। घटना के बाद केलाखेड़ा थाने की महिला एसआई पूनम रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। कुलवंत कौर की मौत की सूचना मिलते ही परिजन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां बाजपुर के ग्राम गोबरा निवासी मृतक महिला के चाचा दर्शन सिंह ने ससुराल पक्ष पर कुलवंत को प्रताड़ित करने और इस हादसे की जांच करने की मांग पुलिस से की। उन्होंने बताया कि कुलवंत कौर के ससुरालियों द्वारा उन्हें घटना की जानकारी भी नहीं दी गई। जब उन्हें जानकारी मिली तो वह गांव में पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उन्हें सुबह कुलवंत कौर और उसके ससुरालियों के बीच मारपीट होने की भी जानकारी दी। आरोप...