काशीपुर, जनवरी 13 -- बाजपुर, संवाददाता। मंगलवार को ग्राम हरसान में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दो दिवसीय उत्तरायणी कौतिक लगा। कौतिक में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान उर्मिला पंत ने कौतिक का शुभारंभ किया। अध्यक्षता वयोवृद्ध बहादुर सिंह कुंवर ने की। स्थानीय कलाकारों ने व बच्चों ने सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 9 वर्ष की अदिति वृशाली कोरंगा ने अपनी मधुर आवाज में गीत प्रस्तुत किया। वहीं रितिका और कृतिका टम्टा ने पहाड़ी गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं बच्चों ने नंदा राजजात यात्रा की सुंदर प्रस्तुति दी। कौतिक में आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में स्थानीय कलाकारों और बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में मोहन लाल शाह, तारा दत्त जोशी और...