सीतामढ़ी, सितम्बर 13 -- बाजपट्टी। थाना क्षेत्र के भलनी मदन गांव के रिटायर्ड बैंक मैनेजर रमेशचंद्र झा के बंद घर से अज्ञात चोरों ने 32 भर सोने के आभूषण सहित करीब 50 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली। गृहस्वामी ने बताया कि वह 18 जून को वे पत्नी के इलाज के लिए एम्स दिल्ली गए। जहां उनकी तबीयत भी खराब हो गई। उन्हें भी इलाज करानी पड़ी। करीब तीन माह बाद वह 11 सितंबर की संध्या साढ़े सात बजे पत्नी के साथ घर लौटा तो घर स्थिति देखकर वे लोग दंग रह गए। उन्होंने आशंका जतायी कि चोर दीवार फांदकर घर के कैंपस में दाखिल हुआ। फिर मेन गेट सहित दो गेट के ताला और कुंडी को तोड़कर आंगन में दाखिल हुआ। इसके बाद भीतर के चार कमरे के ताले को तोड़कर घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि चोरों ने दो आलमीरा, ट्रंक,अटैची,बॉक्स आदि को तोड़कर 32 भर सोने के बेशकीमती आभूषण, की...