बिजनौर, जून 9 -- बाघ की सक्रियता थमने का नाम नहीं ले रही है। बाघ आए दिन पालतू मवेशियों अपना निवाला बना रहा है। बाघ की मौजूदगी से ग्रामीण इलाकों में भय माहौल है। बीते कई दिन से बाघ रोजाना किसी न किसी पशु को निवाला बना रहा है। रविवार को रात ग्राम पंचायत इस्लामनगर के तहत पुराना कालागढ़ में बाघ गाय के बछड़े को मारकर सूखास्रोत के रास्ते खींचकर जंगल में ले गया। एक सप्ताह के भीतर बाघ के हमले की यह चौथी घटना है। सूखास्रोत में मौजूद पगचिन्हों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाघ किसी मवेशी को खींचकर ले गया है। दो दिन पहले बाघ ने हेड़िया बस्ती में कटिया तथा पम्प हाऊस के समीप गाय की बछिया को मौत के घाट उतार दिया था। गुलजार, सत्तार, शानू, संजय, जितेन्द्र तथा रईस अहमद सहित अनेक लोगों का कहना है कि रविवार को अहले सुबह बाघ एक बछड़े को मुंह में दबाकर घसीटते ...