लखीमपुरखीरी, जुलाई 10 -- दुधवा जंगल से आबादी में पहुंचे बाघ को देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को देते हुए बाघ को जंगल में खदेड़े जाने की मांग की है। मझगई के बेला कलां के गांव लोहरा विरान में बाघ देखे जाने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीण विजेंद्र राना ने बताया कि बुधवार सुबह वह घर से बाहर टहल रहे थे। तभी उनको अपने घर के पास धान के खेत मे बाघ दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि बाघ को देख वह भयभीत हो गए शोरगुल करने पर बाघ धान के खेत से निकल कर गन्ने के खेतों की तरफ चला गया। ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर वन कर्मी भुपेंद्र यादव अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और सभी को सतर्क रहने के लिए कहा। रेंजर अंकित कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया है सूचना मिली थी तुरंत टीम को भेज...