पीलीभीत, दिसम्बर 19 -- पीलीभीत। बाघ घेरने के मामले में जंगल प्रशासन ने बड़ा एक्शन किया है। पांच गाइड और चालकों को एक माह के लिए निलंबित किया गया है। वही इसी मामले से जुड़े एक और घटनाक्रम में छह गाइड व चालकों को जांच पूरी होने तक जंगल से दूर किया गया है। मामले की जांच एसडीओ पूरनपुर रमेश चौहान को सौंप दी गई है। पिछले दिनों आठ दिसंबर को पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बराही रेंज के अंतर्गत सैलानियों के वाहन ने साइफन पुल पर दोनों तरफ गाइड और चालकों ने सैलानियों को पर्यटन कराने के नाम पर दोनों तरफ जंगल सफारी वाहन लगा कर असहज कर दिया था। इस दौरान बाघ को निकलने का रास्ता नहीं मिला था और वह असहज हुआ था। गनीमत रही कि बाघ ने हमला नहीं किया। पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद सामने आया था। इसी मामले जंगल के कोर एरिया में सैलानियों के साथ वाह...