लखीमपुरखीरी, जनवरी 23 -- दुधवा टाइगर रिजर्व की मझगई वन रेंज के बेलाकला गांव में बाघ को पकड़ने के लिए लगाए गए पिंजरे में बांधी गई बकरियां ही चोरी हो गई। सुबह वन विभाग की टीम पहुंची तो पिंजरा खाली मिला। पूरा मामला बेला कला गांव से जुड़ा है, जहां पिछले काफी समय से बाघ की आवाजाही ने लोगों की नींद उड़ा रखी है। ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वन विभाग ने पिंजरा लगाया। वन विभाग ने बाघ को फंसाने के लिए दो बकरियां बांधी थी। पिंजरा गन्ने के खेत के पास लगाया गया था। रात को वन विभाग की टीम चली गई। इस बीच रात को चोर आए और पिंजरा खोलकर दोनों बकरियां निकाल ले गए। बताया जाता है कि लगातार दो बार वन विभाग की एक-एक बकरी पर हाथ साफ कर गए। तैनात कर्मचारियों का कहना है कि वे बाघ को पकड़ने की रणनीति तो बना सकते हैं, लेकिन रात के अंधेरे में सक्रिय इन ...