हल्द्वानी, दिसम्बर 28 -- हल्द्वानी। घने कोहरे के कारण रेल यातायात पर रोजाना प्रतिकूल असर पड़ रहा है। कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। काठगोदाम और हावड़ा के बीच संचालित बाघ एक्सप्रेस रविवार को अपने निर्धारित समय से करीब दो घंटे देरी से पहुंची। इस ट्रेन के काठगोदाम पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 9:30 बजे है। इसी तरह काठगोदाम और पुरानी दिल्ली के बीच चलने वाली रानीखेत एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से लगभग एक घंटे देरी से पहुंची। वहीं काठगोदाम और नई दिल्ली के बीच संचालित शताब्दी एक्सप्रेस करीब 40 मिनट लेट रही। काठगोदाम रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक डीएस बोरा ने बताया कि काठगोदाम से सभी ट्रेनों को उनके निर्धारित समय पर ही रवाना किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...