मुजफ्फरपुर, जनवरी 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। घने कोहरे के कारण हावड़ा से काठगोदाम के बीच रोज चलने वाली बाघ एक्सप्रेस के परिचालन पर बार-बार ब्रेक लग रहा है। दिसंबर में कुल आठ दिन ट्रेन अप और डाउन में रद्द रहा। बीते सात दिसंबर से अब तक हावड़ा से काठगोदाम जाने वाली बाघ एक्सप्रेस का परिचालन चार दिन 7, 14, 21 व 28 दिसंबर नहीं हुआ। इसी तरह काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली बाघ एक्सप्रेस का परिचालन भी चार दिन 9, 16, 23 व 30 दिसंबर को बंद रहा। दरअसल, मुजफ्फरपुर से जुड़ी यह ट्रेन पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से होकर गुजरती है। खासतौर पर इसे उत्तराखंड और पूर्वी भारत के बीच लोकप्रिय यात्रा विकल्प के रूप में भी जाना जाता है। उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जाने के लिए एक महत्वपूर्ण ट्र...