लातेहार, अगस्त 27 -- बेतला प्रतिनिधि । झारखंड विधानसभा में पेश की गई सीएजी की रिपोर्ट की सराहना करते पीटीआर सांसद-प्रतिनिधि मोहिबुद्दीन अंसारी ने कहा है कि सही मायने में उक्त रिपोर्ट पलामू टाइगर रिजर्व का वास्तविक प्रतिबिंब है। जिसे नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि वन विभाग की लापरवाही से पीटीआर में जंगलों का दायरा दिनों-दिन बढ़ने की बजाय घटा है और जानवरों की संख्या में निरंतर कमी आई है। एक समय बाघों का बसेरा के नाम से विख्यात बेतला इन दिनों बाघ विहीन होने के कगार पर है। ऐसी दशा में बाघों को बचाने-बसाने के लिए पीटीआर प्रबंधन को गंभीरता से सोंचने और अपनी कार्य-प्रणाली में नए सिरे बदलाव (सुधार) लाने की जरूरत है। वहीं प्रतिनिधि मोहिबुद्दीन ने वॉच टावर, ग्रास-प्लॉट,रेस्टोरेंट निर्माण आदि के नाम पर विभाग ...