रांची, अगस्त 26 -- रांची। विशेष संवाददाता राज्य में बाघों के संरक्षण को लेकर दायर जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सराकर से जवाब मांगा है। चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने सरकार को यह बताने को कहा है कि इस मामले में 28 फरवरी 2017 को हाईकोर्ट की ओर से दिए गए निर्देश का कितना पालन किया गया है। सरकार को 23 सितंबर तक शपथपत्र के माध्यम से कोर्ट के आदेश की अनुपालन रिपोर्ट पेश करने का निर्देश अदालत ने दिया। बाघों के संरक्षण के लिए विकास महतो ने जनहित याचिका दायर की है। सुनवाई के दौरान अदालत को अधिवक्ता दिवाकर उपाध्याय ने बताया कि बाघों के संरक्षण को लेकर इस जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने 28 फरवरी 2017 को जो निर्देश दिया था, उसका पालन कर दिया जाए, तो इस तरह के मामलों में जनहित याचिका दायर करने की जरू...