बस्ती, जून 15 -- बनकटी, हिन्दुस्तान टीम। पीएचसी बनकटी के बाघापार गांव में डायरिया का प्रकोप फैलने से लोग दहशत में आ गए हैं। डायरिया से पीड़ित दर्जनों लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंचे। यहां उनका उपचार चल रहा। वहीं कई लोगों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें हॉयर सेंटर रेफर किया गया। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ और गांव में टीमें भेजकर दवा बांटी। नल के पानी आदि का सैंपलिंग कराया। सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने बताया कि गांव में लोगों को डायरिया की सूचना मिली तो बनकटी के प्रभारी चिकित्साधिकारी अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार को तत्काल गांव में भेजा गया। एमओआईसी मय टीम गांव में पहुंचे। कैम्प लगाकर मरीजों की जांच की। प्रभावित लोगों की सैंपलिंग कराते हुए दवाएं दी। गंभीर रोगियों को ओपेक चिकित्सालय कैली भेजा गया। शेष मरीजों का उपचार पीएचसी बनकटी और सीएचसी मुंडे...