रांची, दिसम्बर 24 -- चान्हो, प्रतिनिधि। बाघवार अकादमी, चान्हो का 20वां वार्षिकोत्सव बुधवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि झारखंड हाईकोर्ट की अधिवक्ता किरण सुषमा खोया उपस्थित थीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विद्यालय के निदेशक अशोक बाघवार और प्रधानाचार्य अरुण बाघवार ने दीप जलाकर किया। समारोह में विद्यार्थियों ने पारंपरिक नागपुरी नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। निदेशक अशोक बाघवार ने विद्यालय की 20 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और इसके लिए शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग की सराहना की। कार्यक्रम में लगभग 700 विद्यार्थी और 1000 से अधिक अभिभावक शामिल हुए। रात के समय आयोजित इस उत्सव का सजीव प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...