धनबाद, मई 28 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता वर्ष 2016 में बाघमारा के एसडीपीओ रहे प्रभात कुमार को धनबाद एसएसपी की कमाना सौंपी गई है। 2014 बैच के आईपीएस प्रभात कुमार निवर्तमान एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन की जगह लेंगे। 2013 बैच के आईपीएस हृदीप पी जनार्दनन का तबादला रांची स्पेशल ब्रांच के एसपी के रूप में कर दिया गया है। प्रभात कुमार फिलहाल पाकुड़ एसपी के रूप में काम कर रहे थे। 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी ऋत्विक श्रीवास्तव को धनबाद का नया सिटी एसपी बनाया गया है। ऋत्विक अभी चतरा में अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) के रूप में कार्य कर रहे थे। धनबाद के सिटी एसपी अजीत कुमार का तबादला रांची सिटी एसपी के रूप में कर दिया गया है। प्रभात कुमार बाघमारा एसडीपीओ रहने के बाद जमशेदपुर में सिटी और ग्रामीण एसपी रहे थे। इसके अलावा वे रामगढ़ में एसपी और जमशेदपुर में एसएसपी क...