रामपुर, जुलाई 8 -- चोरों ने शाहबाद के बाग को निशाना बनाकर वहां बंधी दस बकरियां और स्प्रे मशीन चोरी कर लीं। चौकीदार की सूचना पर बाग मालिक के होश फाख्ता हो गए। उसने पुलिस को सूचना देकर बकरियां बरामद करने की मांग की है। नगर के मोहल्ला जिलेदारान निवासी मरगूब अली के अनुसार उनका जयतौली रोड पर आम का बाग है। वहां उनकी दस बकरियां बंधी थी। बरेली के आंवला तहसील निवासी व्यक्ति चौकीदारी करता है। उसने मंगलवार सुबह घर पर आकर सूचना दी कि बाग में बंधी सभी बकरियां और एक स्प्रे मशीन चोरी हो गईं। वारदात जब हुई, वह सो रहा था। पीड़ित बाग स्वामी ने पुलिस को तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...