लखनऊ, जनवरी 12 -- मलिहाबाद, संवाददाता। रामपुर बस्ती गांव में सोमवार सुबह रामबाग में तीन स्थानों पर गोवंशों के कंकाल देख लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने कंकालों का चिकित्सकीय परामर्श के बाद मिट्टी में दबा दिए। ग्रामीणों का कहना है कि गोवंशों का वध किया जाना निंदनीय है। रामपुर बस्ती गांव निवासी मनोज सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, अभय प्रताप सिंह, भारत सिंह, राजवीर रावत और सचिन रावत आदि ने बताया कि कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में कई गोवंश रस्सियों से बंधे पाए गए थे। ग्रामीणों ने तब उन्हें आजाद कराया था। अब बागों में गोवंश के कंकाल मिलना एक गंभीर और चिंताजनक घटना है। ग्रामीणों का कहना है कि गोवंश की हत्या कर कंकाल फेंकना हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कठोर ...