शाहजहांपुर, दिसम्बर 29 -- क्षेत्र के गांव सिल्हुआ और आसपास के इलाकों में बाघ व तेंदुए की मौजूदगी से दहशत का माहौल है। गांव सिल्हुआ निवासी रामशंकर मिश्रा के अनुसार शनिवार की शाम करीब पौने छह बजे रामनिवास अपने बेटे मोहित के साथ नखासा बाजार से सब्जी लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। उनके पीछे राजेंद्र साइकिल से आ रहे थे। गांव से कुछ दूरी पर बाग के पास अचानक बाघ बैठा दिख गया। यह देख सभी घबरा गए और जान बचाकर भागे। बाद में बाघ प्रधान तरुण दीक्षित के खेत की ओर चला गया। इससे पहले 21 दिसंबर को सिल्हुआ मोड़ स्थित कोल्ड स्टोर के पास सुशील कुमार पांडेय ने जंगली जानवर को खड़ा देखा था। शुक्रवार को भी उसी स्थान पर गन्ने के खेत में तेंदुए के दहाड़ने से ज्ञानेश चंद्र पांडेय घबराकर किसी तरह घर पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि करीब पंद्रह दिनों से लगातार बाघ व तें...