बागेश्वर, दिसम्बर 26 -- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के जिलाध्यक्ष एवं बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र से दो बार चुनाव लड़ चुके ओमप्रकाश टम्टा का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही जिले के राजनीतिक और सामाजिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई। पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और शुभचिंतकों में गहरा दुख व्याप्त है। ओमप्रकाश टम्टा लंबे समय से बसपा से जुड़े रहे और संगठन को जनपद में मजबूत करने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे जमीनी राजनीति से जुड़े नेता माने जाते थे और आमजन की समस्याओं को लेकर हमेशा सक्रिय रहते थे। बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र से दो बार चुनाव मैदान में उतरकर वैचारिक प्रतिबद्धता और संघर्षशील राजनीति का परिचय दिया। उनके आकस्मिक निधन को जिले की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है। उनका अंतिम संस्कार पारिवारिक रीति-रिवाज...