बागेश्वर, नवम्बर 1 -- जनपद में नशा मुक्ति अभियान को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बागेश्वर में नशा मुक्ति केंद्र के निर्माण हेतु Rs.4.97 करोड़ का अनुमोदन किया। इस निर्णय के लिए भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों ने सीएम धामी का हृदय से आभार व्यक्त किया और मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की। बता दे कि मुख्यमंत्री धामी ने बीते दिनों कांडा महोत्सव के दौरान नशा मुक्ति केंद्र की घोषणा की थी। रेडक्रॉस सोसायटी इससे पहले नशा मुक्ति केंद्र जिले में खोलने की मांग को लेकर उनको ज्ञापन ने दिया था। अब मुख्यमंत्री ने 4.97 करोड़ का अनुमोदन किया। इस निर्णय पूरे जनपद में उत्साह का माहौल है। रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण ने कहा कि यह निर्णय बागेश्वर जिले के युवाओं और परिवारों के ल...