हमीरपुर, दिसम्बर 31 -- राठ, संवाददाता। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर मंगलवार की शाम डिवाइडर से बाइक के टकराने से जिन दो युवकों की मौत हुई थी, वह दोनों आपस में दोस्त थे। एक युवक नौगांव का और दूसरा उरई निवासी था, जिसने नौगांव में जन औषधि केंद्र खोल रखा था। दोनों कल सुबह बागेश्वर धाम जाने के लिए बाइक से निकले थे। फिर अचानक कार्यक्रम बदलकर उरई को चल दिए। हादसे के बाद देर शाम मृतकों के परिजन सीएचसी पहुंचे और शव देखकर पछाड़े खाकर रोने-चीखने लगे। मप्र के छतरपुर जनपद के नौगांव निवासी मोहित गंगले ने बताया कि उरई निवासी 22 वर्षीय उसका भांजा किशन जी उर्फ विशाल नौगांव में जन औषधि केंद्र का संचालन करता था। वह अपने घर का इकलौता था। मेडिकल के काम से कल मंगलवार को छतरपुर जाने की बात कहकर निकला था और फिर वहां से उरई के लिए निकल गया। शाम को पुलिस से किशन की हादस...