बागेश्वर, जून 11 -- बागेश्वर। जिले में बुधवार की सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। जिले के अधिकांश क्षेत्रों में रुक-रुक कर हो रही इस बारिश से जहां तापमान में गिरावट आई है, वहीं लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों ने राहत की सांस ली है। बागेश्वर जिले के बागेश्वर नगर, गरुड़, कपकोट, कांडा, शामा और बैजनाथ सहित अधिकांश क्षेत्रों में सुबह से ही रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है। अचानक बदले मौसम से जहां आम जनजीवन पर कुछ असर पड़ा है, वहीं गर्मी और उमस से लोगों को थोड़ा राहत मिली है। बारिश के चलते खेतों में नमी लौटने लगी है और किसानों ने धान, मक्का जैसी खरीफ फसलों की बुआई की तैयारियां तेज कर दी हैं। किसान तिलक सिंह ने बताया कि बारिश की बहुत जरूरत थी। खेत सूखे पड़े थे। अब बुआई शुरू करेंगे। और जिन लोगों ने पहले बुआई कर ली थी वो गुड़ाई में जुट गए...