बागेश्वर, सितम्बर 14 -- जिले में बारिश का सिलसिला जारी है। शनिवार की शाम छह बजे से रविवार की सुबह सात बजे तक बारिश होती रही। बारिश के चलते लोगों की खेती किसानी करना भारी पड़ रहा है। बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग पर छह चीड़ के पेड़ आने से मार्ग अवरूद्ध हो गया। बाद में दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पेड़ काटकर यातायात सुचारू किया। इसके अलावा हरिनगर-पय्या, कपकोट-पिंडारी ग्लेशियर, बदियाकोट-कुंवारी, कपकोट-पोलिंग मोटर मार्ग मलबा अपने से बंद हो गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर में 11, गरुड़ में सात तथा कपकोट में 22 एमएम बारिश हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...