बागेश्वर, सितम्बर 23 -- जिला अस्पताल में तैनात सीएमएस समेत बाल रोग विशेषज्ञ और अन्य स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के विरोध में जिले के डॉक्टरों में उबाल आ गया है। नाराज जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मंगलवार को ओपीडी का बहिष्कार किया। आपात बैठक कर निर्णय लिया कि यदि पांच दिन के भीतर सरकार निर्णय वापस नहीं लिया तो वह प्रदेश स्तरीय आंदोलन शुरू करेंगे। इसकी जिम्मेदारी विभाग और सरकार की होगी। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ जिला इकाई की जिला अस्पताल में आपात बैठक हुई। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उन्हें समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली है कि बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित कुमार को अनकूल प्रविष्टि दी गई है। साथ ही सीएमएस डॉ. तपन शर्मा के विरद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। साथ ही अन्य स्टाफ के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। इ...