बागेश्वर, जनवरी 13 -- बागेश्वर। बाबा बागनाथ की नगरी में मंगलवार से उत्तराखंड के कुमाऊं का सुप्रसिद्ध उत्तरायणी मेला शुरू हो गया है। शुभारंभ के अवसर पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। रंगोली पिछौड़ा ओढ़कर महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुईं। जुलूस में कुमाऊं, गढ़वाल की लोक संस्कृति के विविध रंग देखने को मिले। इस भव्य मंजर को लोगों ने अपने मोबाइलों और कैमरों में कैद किया। तहसील परिसर में विधायक पार्वती दास, कपकोट विधायक सुरेश गड़िया, दर्जा मंत्री शिव सिंह बिष्ट, भूपेश उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, डीएम आकांक्षा कोंडे व एसपी चंद्रशेखर घोड़के ने शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...