पाकुड़, सितम्बर 13 -- बिरसा मुंडा किसान क्लब के तत्वाधान में बथान फुटबॉल मैदान खकसा में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में झारखंड एवं बंगाल की चुनिंदा कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है। इस बाबत बिरसा मुंडा किसान क्लब के अध्यक्ष मोतीलाल सोरेन, सचिव किशोर सोरेन ने बताया कि प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार जीतने वाली टीम को एक लाख दस हजार, द्वितीय पुरस्कार 80 हजार रुपए तथा तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर रहने वाले टीम को 20 हजार रुपए पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे। पहला सेमीफाइनल मुकाबला बागान हरिपुर बनाम टुडू टाइगर शिकारीपाड़ा के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में बागान हरिपुर टीम तीन गोल से विजयी हुई। प्रतियोगिता के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। आयोजन को सफल बनाने में कालीचरण मिर्धा, सेंट स...