विकासनगर, दिसम्बर 21 -- तहसील क्षेत्र के बागवानों को फसल बीमा का भुगतान नहीं होने से उन्होंने बीमा कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए उद्यान निदेशक से बीमा की राशि दिलाए जाने की मांग की है। निदेशक को भेजे ज्ञापन में बागवानों ने बताया कि बीमा कंपनी ने क्षेत्र के बागवानों से करीब 55 लाख रुपये का प्रीमियम वसूला। फसलों को नुकसान होने के बाद बाद बीमा क्लेम देने से मना कर दिया गया है। ज्ञापन में बागवानों ने बताया कि एक निजी बीमा कंपनी ने त्यूणी तहसील क्षेत्र के बागवानों का आड़ू, पलम और खुबानी की फसलों का बीमा किया। तहसील क्षेत्र के बागवानों से सम्मिलित प्रीमियम राशि 55 लाख रुपये वसूली गई। बताया कि फलों को नुकसान होने पर क्लेम दिया जाएगा। वहीं, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी (एआईसी) ने भी फसलों का बीमा कराया। इससे नुकसान होने पर बीमा राशि की ढाई ग...