सीतामढ़ी, सितम्बर 9 -- सुप्पी। नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में विगत दो दिनों से हो रही वर्षा के फलस्वरूप बागमती नदी के जलस्तर में उत्तार-चढ़ाव जारी है। इससे प्रखंड क्षेत्र के जमला गांव के समीप सोमवार को बागमती नदी से कटाव जारी है। जमला गांव के लोग काफी चिन्तित है। प्रखंड क्षेत्र के जमला गांव निवासी विकास कुमार यादव, राम दयाल यादव, जगदीश साह, नन्दू महतो, शैलेन्द्र महतो, छोटे लाल राय, अर्जुन राय, सुखारी राय, विलास राय, उमाशंकर महतो, समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि विगत दो महीने में जमला गांव के भूस्वामियों के कई एकड़ खेती योग्य जमीन, खेतों में रोपे गये, ईंख, परवल, केला, बांस समेत लाखों रुपये मूल्य के पेड़-पौधे बागमती नदी के कटाव में कटकर धारा में विलीन हो गये है। वहीं जमला गांव के करीब 47 परिवार के लोग बागमती नदी के कटाव में अपना घर कटने के भय...