समस्तीपुर, जून 18 -- चकमेहसी। बागमती नदी में जलस्तर में अचानक वृद्धि होने के साथ कटाव भी होने लगा है। इससे चकमेहसी थाना क्षेत्र में कलौंजर पंचायत के हसनपुर गांव में उपजाऊ भूमि नदी में विलीन हो रही है जबकि कई किसानों की भूमि कटाव के मुहाने पर है। मिली जानकारी के अनुसार बागमती नदी के जलस्तर में अचानक दो दिनों में 3 से 4 फीट पानी की वृद्धि हुई है। इससे बागमती नदी किनारे बसे कलौंजर पंचायत के हसनपुर गांव स्थित सामुदायिक भवन से 25 से 30 मीटर की दूरी पर कटाव होने लगा है। कटाव होने से किसानों की भूमि धीरे धीरे नदी में विलीन होने लगी है। वहीं दर्जनों किसानों की भूमि कटाव के मुहाने पर खड़ा है। बाढ़ पूर्व तैयारी में बागमती नदी किनारे बसे कलौंजर पंचायत के हसनपुर, गंगौरा, रमजान नगर, बड़ी सलहा में फ्लड फाइटिंग के तहत कटाव निरोधी कार्य कराना अब तक जल संसाध...