खगडि़या, अक्टूबर 12 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान टीम बागमती नदी के जलस्तर में कमी होने के साथ ही जिले के चौथम प्रखंड के रोहियार पंचायत स्थित पुरानी बंगलिया गांव में कटाव शुरू हो गया है। धीरे-धीरे उपजाऊ जमीन रोजाना नदी में समा रही है। लेकिन इस ओर ना तो स्थानीय जनप्रतिधियों का कोई ध्यान है और ना ही जिला प्रशासन के अधिकारियों का। ऐसे में लोग सिर्फ नदी के भरोसे हैं कि अब कटाव रुक जाए। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों नेपाल की तराई में भारी बारिश होने के बाद किसी बैरेज का सभी फाटक खोल दिया गया था। उसके बाद कोसी एवं बागमती नदी के जलस्तर में काफी तेजी से वृद्धि हुई थी। अब जाकर नदी के जलस्तर में कमी हो रही है। कमी होने के साथ ही पुरानी बंगलिया गांव के बागमती नदी का कटाव ने उग्र रूप धारण कर लिया है। बता दें कि इसी वर्ष कटाव के रोकथाम को लेकर पुरानी बंगलिय...