मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- औराई, एक संवाददाता। नेपाल के जल अधिग्रहण इलाके में बारिश से शुक्रवार की सुबह कटौझा में बागमती नदी खतरे के निशान से 35 सेंटीमीटर ऊपर बहने लगी। हालांकि, दोपहर बाद से जलस्तर में लगातार कमी आने लगी। बागमती तटबंध की दक्षिणी उपधारा में पानी तेज गति से बह रहा है। हालांकि, पानी अभी पेटी में ही है। मधुबन प्रताप निवासी ग्राम कचहरी सचिव लालबाबू सहनी ने बताया कि इस तरह से जलस्तर में उतार-चढ़ाव से लोग सशंकित हैं। मुख्यधारा में पानी नहीं के बराबर है, जबकि दोनों उपधारा में सबसे ज्यादा दक्षिणी उपधारा में पानी है। उन्होंने बताया कि जलसंसाधन विभाग को इसपर नजर रखनी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...